मंदिर को बनाया निशाना  ले गए मोर मुकुट और कुंडल, चांदी का हार और नगदी मौके पर पंहुची पुलिस और प्रशासन, किया बारीकी से निरीक्षण ..........

मंदिर को बनाया निशाना 


ले गए मोर मुकुट और कुंडल, चांदी का हार और नगदी


मौके पर पंहुची पुलिस और प्रशासन, किया बारीकी से निरीक्षण ..........


  रिपोर्ट/--------- घनश्याम बाबा  ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। जौरासी मंदिर के इतिहास में पहली बार अज्ञात चोरो ने मंदिर के पीछे लगे कैंचीदार शटर का ताला तोडकर मंदिर के अंदर घुसे और हनुमान जी की प्रतिमा से कीमती मोर मुकुट और कुंडल तथा हार चोरी करके ले गए यहां तक कि चोर दान पेटी को भी मंदिर से उठाकर ले गए और दान पेटी का कुंदा तोडकर दान पेटी में रखे लाखों रूपये ले गए जब सुबह मंदिर के पुजारी संतोष दुबे मंदिर का ताला खोलने पंहुचे तो उन्हें हनुमान जी की प्रतिमा पर आभूषण जडे नहीं मिले वह दंग रह गए और उन्होनें लोगो को घटना की जानकारी दी मंदिर में हुई चोरी की खबर आग की तरह अंचल में फैल गई जैसे ही प्रशासन और पुलिस को मंदिर में हुई चोरी की खबर मिली तत्काल मौके पर प्रशासन के मुखिया एसडीएम राघवेन्द्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, एसडीओपी उमेश सिंह तोमर, सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल और बिलौआ पुलिस पंहुची और जांच-पडताल शुरू की।


 बिलौआ पुलिस के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात जौरासी मंदिर में अज्ञात चोर घुसे और लाखों रूपये की कीमती चांदी के कुंडल और मुकुट और हार चोरी करके ले गए और अज्ञात चोर मंदिर में रखी दान पेटी को मंदिर से पीछे ले जाकर ताला तोडकर उसमें रखे लाखों रूपया समेट कर ले गए और दान पेटी छोडकर भूमिगत हो गए पुलिस ने फरियादी सुरेश चतुर्वेदी पुत्र एसपी चतुर्वेदी की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है वहीं पुलिस की नजरो में यह चोरी 2,22,000 की आंकी गई है और मंदिर के मैनेजर भगवान दास शर्मा की बात करे तो यह चोेरी लगभग 4 से 4.5 लाख के बीच बताई गई है। 


सीसीटीव्ही में कैद हो सकते है चोर.......


 जौरासी मंदिर के अंदर हुई चोरी सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो सकती है क्योंकि पूरा मंदिर परिसर 10 कैमरों की निगरानी में है अब देखना यह है कि कैमरे चालू थे अथवा नहीं, अगर कैमरे चालू थे तो चोर कितने भी शातिर हो कैमरे में कैद अवश्य हुए होंगे।


सात दिन खुलने वाली थी दान पेटी........


 जौरासी हनुमान मंदिर अंचल का प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है लोगो की आस्था इस मंदिर से जुडी हुई है खास बात तो यह है कि यह मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के चलते इस मार्ग से गुजरने वाला हर व्यक्ति मंदिर में दर्शन करके ही जाता है इसलिए इस मंदिर में चढोत्तरी भी बहुत ज्यादा आती है इसलिए यह कहना जल्दबाजी है कि दान पेटी में डेढ माह के अंदर काफी चढोत्तरी आई होगी। 


अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं.......


 अभी तक अज्ञात बदमाश व्यापारी और राह चलते लोगो को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब तो चोरो ने मंदिरो को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशो को किसी प्रकार का खौफ नहीं है....? और मंदिर भी सुरक्षित नहीं है और जौरासी मंदिर तो ऐसा मंदिर है जिस मंदिर पर हमेशा वाहनों की कतार लगी ही रहती है ताले भले ही बंद हो जाए लेकिन लोग खडे होकर भी दर्शन करते है।


इनका कहना.......


अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर में चोरी की गई है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है हर पहलू की जांच की जा रही है चोर कौन है....? अतिशीघ्र मामले का पटाक्षेप होगा।


   राघवेन्द्र पाण्डेय (एसडीएम डबरा)


मंदिर के ताले लगे हुए थे अज्ञात चोरो ने मंदिर के ताले तोडे और भगवान की प्रतिमा पर जो आभूषण सजे हुए थे लगभग दो किलो चांदी के थे कुल चोरी साढे चार लाख के लगभग की है।


   भगवानदास शर्मा (मंदिर के मैनेजर