महिला और किशोरियों को अपने अधिकारो को पहचानना चाहिए- उपनिरीक्षक राजकुमारी  वामाश्री एजी के तत्वधान मे कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल  मे जागरूकता का प्रोग्राम का आयोजन किया गया

महिला और किशोरियों को अपने अधिकारो को पहचानना चाहिए- उपनिरीक्षक राजकुमारी 


वामाश्री एजी के तत्वधान मे कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल 


मे जागरूकता का प्रोग्राम का आयोजन किया गया


 रिपोर्ट/------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। प्रत्येक महिला और किशोरियो को अपने अधिकारो को पहचानना चाहिए समाज में रहने वाले आम आदमी की सुरक्षा के लिए पुलिस हर वक्त मदद के लिए तैयार रहती है मगर कुछ लेाग अपने साथ हुए कृत्य के बाद भी पुलिस थाने तक नहीं पंहुचते जिसके चलते लोगो को न्याय नहीं मिल पाता न्याय पाने के लिए आप को बेझिझक होकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराना चाहिए यह उद्गार चीनोर रोड स्थित कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल में वामा श्री एजी के तत्वाधान में जागरूकता अभियान के तहत विशेष अतिथि बतौर उपनिरीक्षक राजकुमारी ने उपस्थित किशोरियों के बीच व्यक्त किए। 


गुड टच और बेड टच के बारे में संज्ञान होना चाहिए.......


 उपनिरीक्षक राजकुमारी ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा आप जिस स्कूल में पढ रही हो शिक्षक का व्यवहार पढने वाली किशोरियों के प्रति कैसा है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है उन्होने कहा गुड टच और बेड टच के बारे में हमें यह संज्ञान होना चाहिए कि सामने वाले की नियति क्या है अपनी सुरक्षा के लिए अपनी शिकायत तत्काल ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस में कराना चाहिए जिसकी नियति में किसी प्रकार की खोट हो।


किशोरियो और महिलाओ को ऊर्जा डेस्क का लाभ लेना चाहिए.........


 उपनिरीक्षक राजकुमारी ने हेल्पलाइन नम्बर के बारे में भी बताया उन्होने कहा मध्यप्रदेश के महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात एसएस गौर और एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में देहात थाने में ऊर्जा डेस्क की स्थापना है कोई भी महिला या किशोरी को कोई भी प्रताडित करता है किसी प्रकार की राह चलते कोई नौजवान फब्तियां कसता है ऐसे लोगो के खिलाफ तत्काल शिकायत करना चाहिए।                                


हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कैसे करना है.....? और कार्यबाही कैसे होती है..? तथा गौरव पाठक एनई एमपीईकाॅप ईपी के फायदे बताये इस एप के माध्यम से आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है इस मोके पर स्कूल संचालक वीरेंद्र झा, गौरव पाठक, आरक्षक डोली शाक्य, मुकेश झा, आशीष शुक्ला सुनील रावत आदि लोग उपस्थित थे।