मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य एवम् जोरा विधानसभा के विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा जी का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह गाब जापथाप में किया गया।
मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य एवम् जोरा विधानसभा के विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा जी का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह गाब जापथाप में किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित होने के लिए उनके गृह गाव में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी श्री जयोतिरादित्य सिंधिया जी, श्री एस. के शर्मा जी
{ श्री सोबी कांत शर्मा जी }
चंबल संभाग की आयुक्त श्री मती रेनू तिवारी जी, मुरैना कलेक्टर श्री मती प्रियंका दास जी , मुरैना एसपी, मंत्री श्री गोविंद सिंह, मंत्री श्री लाखन सिंह यादव जी, मंत्री श्री प्रधुम सिंह तोमर जी, एवम् मुरैना , ग्वालियर संभाग के समस्त विधायको में श्रदांजली एवम् पुष्प अर्पित किए।
विधायक का अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे मुकेश शर्मा ने किया, एवम् विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा की को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई,
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवम् श्री एस. के शर्मा जी
{ सोबी कांत शर्मा जी की} अंतिम मुलाकात विधायक बनवारी लाल शर्मा जी उनकी नातिन कि शादी में 30 नवंबर 2019 को मुरैना में हुई थी