मध्य प्रदेश टारगेट बॉल एसोसिएशन के द्वारा हुई नियुक्तियां शिवहरे सचिव ,बाथम अध्यक्ष, जैन बने कोषाध्यक्ष

मध्य प्रदेश टारगेट बॉल एसोसिएशन के द्वारा हुई नियुक्तियां


शिवहरे सचिव ,बाथम अध्यक्ष, जैन बने कोषाध्यक्ष


 रिपोर्ट /----- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। भारतीय टारगेट बॉल एसोसिएशन के सचिव सोनू शर्मा के द्वारा मध्य प्रदेश टारगेट वाले एसोसिएशन का सचिव सलिल शिवहरे को बनाया गया एवं अध्यक्ष मुकेश बाथम तथा कोषाध्यक्ष शुभम जैन बनाया गया मध्य प्रदेश टारगेट वाले एसोसिएशन के द्वारा नगर में 7 दिसंबर 2019 से 8 दिसंबर 2019 तक ऑफिशियल एवं रैफरी क्लीनिक नगर के स्टेडियम ग्राउंड में रखी गई जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगभग 35 ऑफिशियल रेफरीयो ने भाग लिया रेफरी कार्यशाला में पधारे उक्त जानकारी मध्य प्रदेश टारगेट वाल एसोसिएशन के सचिव सलिल शिवहरे ने दी।


अब इस खेल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे बालक एवं बालिकाएं...


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक अभी तक टारगेट बॉल खेल की प्रतियोगिताएं स्कूल शिक्षा विभाग राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है एवं उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्तर पर इस खेल के आयोजन बालिका एवं बालक वर्ग में कराए जाते हैं आगे से इन सभी प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और मध्य प्रदेश टारगेट वाले एसोसिएशन हर समय है प्रसाद प्रयास करेगी कि किस प्रकार मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को टारगेटबॉल के माध्यम से अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने का मौका मिले।


टारगेट बाॅल खेल को प्रदेश भर में संचालित किया जाएगा....... 


नगर के सलिल शिवहरे, मुकेश बाथम एवं शुभम जैन को मध्यप्रदेश टारगेटबॉल की कमान सौंपने के लिए भारतीय टारगेट बॉल एसोसिएशन के सचिव सोनू शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं सभी पदाधिकारियों ने भारतीय टारगेट और एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि आगामी होने वाली सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों की सहभागिता रहेगी एवं टारगेटबॉल खेल को प्रदेश भर में संचालित किया जाएगा।


इन्होनें किया हर्ष व्यक्त नियुक्ति होने पर....... 


मध्य प्रदेश टारगेट बॉल एसोसिएशन के सचिव अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को नगर के विनोद कुमार दुबे, पंकज दुबे, विकास राजोरिया, भरत शर्मा, जगमोहन शर्मा, आलोक गुप्ता, दीपक जैन, विकास गुप्ता आदि ने बधाई दी एवं मध्य प्रदेश टारगेट वाले एसोसिएशन को हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया