लूट और डकैती का आरोपी गिरफतार, रायफल बरामद......
रिपोर्ट/----- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। भंवरपुरा पुलिस ने एक युवक और महिला के अपहरण के आरोपी को गिरफतार कर लिया है जिसके पास से पुलिस ने आरोपी से रायफल भी बरामद की है और महिला को भी बरामद कर लिया है।
दरअसल, 25 नवंबर 2019 को थाना भंवरपुरा क्षेत्र में विजय सिंह गुर्जर एवं एक महिला के अपहरण एवं विजय सिंह गुर्जर की रायफल लूट की घटना पर से थाना भंवरपुरा में अपराध क्र. 26/19 धारा 365, 395 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम हुआ था जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सुरेन्द्र सिंह गौर के द्वारा अपहर्ताओं की रिहाई एवं आरोपीगण की गिरफतारी हेतु एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना को निर्देशित कराया गया एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना के द्वारा थाना प्रभारी भंवरपुरा को लेकर टीम गठित की गई थी टीम के द्वारा पूर्व में ही विजय सिंह गुर्जर को अपहरण कर्ता से छुडवा लिया गया था 6 दिसंबर 2019 को पुनः मुखविर की सूचना पर से एसडीओपी के निर्देशन में टीम के द्वारा आरोपी वीरेन्द्र गुर्जर पुत्र लक्ष्मण गुर्जर 40 वर्ष निवासी ग्राम गुरजा थाना निरार जिला मुरैना को ग्राम गुरजा जिला मुरैना से गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से अपहत विजय सिंह गुर्जर की लूटी गई 315 बोर रायफल बरामद कर ली गई एवं अपहत महिला को दस्तयाब कर लिया गया है प्रकरण में अन्य आरोपीगण की तलाश की जा रही है आरोपी से पूछताछ की जा रही है सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन छिल्लर, आरक्षको में शैलेन्द्र यादव, रामेन्द्र सिकरवार, भागीरथ गुर्जर की अहम भूमिका रही है।