----------------------------------
खेलते-खेलते कुंआ में गिरा मासूम बालक, हुई मौत
रिपोर्ट /-------घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुरा के हारों में निवासरत सोनू बघेल का 5 वर्षीय बालक खेलते-खेलते कुंआ में जा गिरा जब परिजनों ने उसको निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी घटना की जानकारी मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक श्री जादौन मौके पर पंहुचे लेकिन पूरा गांव मासूम की मौत पर इकट्ठा हो गया और उन्होने पीएम स्वेच्छा से नहीं कराया क्योकि ग्रामीणों का कहना था कि बालक मंदबुद्धि से था खेलते-खेलते यह एक हादसा हुआ है।
--------------------------------------
रंजिशन दो पक्षो में चले लाठी-डण्डे
पुलिस ने किया क्राॅस प्रकरण दर्ज
डबरा। चीनोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छीमक निवासी अनिल पुत्र प्रकाश जाटव 23 वर्ष और नेकसिया राम पुत्र जगनाराम साहू 71 वर्ष के बीच पुरानी रंजिश के चलते मुंहवाद हो गया मुंहवाद इतना गहरा गया कि लडाई में दोनो पक्षो की ओर से कई लोग शामिल हो गए और एक-दूसरे पक्ष के लोगो को अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी पीडित दोनो पक्ष पुलिस थाने पंहुचे और पुलिस को उक्त घटना से अवगत कराया पुलिस को दी तहरीर में अनिल पुत्र प्रकाश जाटव ने नेकसिया साहू, अनिल साहू पर जातिगत अपमानित करने का आरोप भी लगाया पुलिस ने फरियादी अनिल जाटव की तहरीर पर दोेनो आरोपियो के खिलाफ धारा 323,324,294,506,34, 3(1-दध), 3 2 व्हीए 1 एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया वहीं दूसरे पक्ष के नेकसिया राम पुत्र जगनाराम साहू की तहरीर पर अनिल जाटव, प्रकाश जाटव पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया पुलिस ने दूसरे पक्ष के नेकसिया राम की तहरीर पर दोनो आरेापियो के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत क्राॅस प्रकरण दर्ज कर लिया।
----------------------------------------
पानी की मोटर चोरी कर ले गए अज्ञात चोर
डबरा। घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगाई गढा निवासी फरियादी राहुल पुत्र धीरज राजपूत की पानी की मोटर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया पीडित युवक ने पुलिस थाने पंहुचकर आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई पुलिस ने फरियादी युवक की तहरीर पर आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया।
--------------------------------------
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफतार
पुलिस ने किया आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
डबरा। मोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्योपुर तिराहे से सहायक उपनिरीक्षक कुंजबिहारी शर्मा ने मुखविर की सूचना पर संदिग्ध अवस्था में खडे एक युवक को गिरफतार किया तलाशी लेने पर युवक के पास से एक लोहे की तलवार बरामद हुई पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम ह्रदयलाल बाथम पुत्र मुन्नालाल बाथम निवासी पांडे मोहल्ला मोहना बताया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 25बी आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
-------------_---------------------
रास्ता रोककर युवक ने की नौजवान के साथ मारपीट
डबरा। मोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकला के पास निवासी फरियादी प्रदीप जादौन पुत्र लक्ष्मण सिंह 24 वर्ष की आरोपी शिवम भदौरिया निवासी भदेड पीएस सुभाषपुरा जिला शिवपुरी ने रास्ता रोककर अश्लील गालियां दी व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी पीडित युवक ने पुलिस थाने पंहुचकर आरेापी युवक के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।