कंटेनर ने मारी थी धर्मेन्द्र में टक्कर, जेएएच में हुई मौत पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ किया अपराध पंजीबद्ध .......
कंटेनर ने मारी थी धर्मेन्द्र में टक्कर, जेएएच में हुई मौत
पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ किया अपराध पंजीबद्ध .......
रिपोर्ट/-------- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ
डबरा। दतिया से ग्वालियर जाते समय 5 दिसंबर को एक तेज रफतार कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए एक बाइक सवार में सिमरिया टेकरी के पास टक्कर मारी थी जिस टक्कर में एक युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी पुलिस ने उस मामले में आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ सिटी थाने में अपराध पंजीबद्ध किया है घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सिमरिया टेकरी मुख्य मार्ग की है।
सहायक उपनिरीक्षक अतुल सिंह चैहान के अनुसार फरियादी हरिवंश पुत्र धर्मेन्द्र श्रीवास्तव 20 वर्ष निवासी दतिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरे पिताजी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव अपनी बाइक से 5 दिसंबर की सुबह 8ः30 बजे ग्वालियर जा रहे थे और उनकी बाइक सिमरिया टेकरी क्राॅस कर ही रही थी कि तेज रफतार ट्रैंकर क्र. एच आर 38 टी 8265 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए धर्मेन्द्र श्रीवास्तव की बाइक में टक्कर मार दी थी जिस टक्कर में धर्मेन्द्र श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया गया था जिसमें इलाज के दौरान धर्मेन्द्र श्रीवास्तव की मौत हो गई थी पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 279,337,304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
इनका कहना.........
कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए धर्मेन्द्र श्रीवास्तव की बाइक में टक्कर मारी थी जिसमें धर्मेन्द्र श्रीवास्तव जेएएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी पुलिस ने कंटेनर को जप्त करते हुए चालक के खिलाफ अपराध भी पंजीबद्ध कर लिया है।
अतुल सिंह चैहान (सहायक उपनिरीक्षक)
अतुल सिंह चैहान (सहायक उपनिरीक्षक)