कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सब्जी मंडी और बस स्टैंड का निरीक्षण, दिए कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सब्जी मंडी और बस स्टैंड का निरीक्षण, दिए कार्रवाई के निर्देश


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकन ने आज प्रातः एबी रोड स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया तथा सब्जी मंडी में निकलने वाले प्रतिदिन के कचरे को ट्रॉलीओं में भर के गौशाला भिजवाने के निर्देश सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिए l


कलेक्टर श्री चौधरी ने सब्जी मंडी में निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त को निर्देश दिए के निगम द्वारा पूरी सब्जी मंडी की एक बार बृहद रूप से सफाई अभियान चलाकर करा दी जाए l इसके साथ ही सब्जी मंडी के व्यापारियों का इकोग्रीन से भी अनुबंध कराया जाए जिससे यहां निकलने वाले कचरे  का प्रबंधन किया जा सके इसके साथ ही सब्जियों का जो बेस्ट निकलता है उसे गौशाला भिजवाने के लिए भी व्यवसायियों को निर्देश दिए l
 
कलेक्टर श्री चौधरी ने लक्ष्मीगंज से निकलकर छत्री मंडी के पास बने पुराने थाने का भी निरीक्षण किया तथा उसके पास बनी कलारी का निरीक्षण किया और गंदगी पाए जाने पर कलारी संचालक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वृहद स्तर पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए l इसके साथ ही सामने ही बने टॉयलेट में गंदगी पाए जाने पर निगमायुक्त श्री संदीप माकन ने संबंधित क्षेत्र अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया l


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने रोडवेज बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही बस स्टैंड के सामने लगी गोपियों को हटाने के निर्देश दिए क्योंकि यहां दिनभर असामाजिक तत्व खड़े होते हैं जिनसे सुरक्षा को भी खतरा रहता है इसलिए इन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए l 


निरीक्षण के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी श्री  महीप तेजस्वी ,  अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह अपार आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l