ग्वालियर/- हजीरा क्षेत्र में कलारी का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान कलारी पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल का पानी के पाउच बिखरे हुए पाए गए
ग्वालियर/- हजीरा क्षेत्र में कलारी का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान कलारी पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल का पानी के पाउच बिखरे हुए पाए गए l जिसको लेकर कलारी संचालक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया तथा कलारी पर रखे पाउच, बीड़ी, सिगरेट गुटखा आदि की होली जलवाई l इसके साथ ही वही रोड पर निकल रहे एक पानी पाउच के वाहन को रोककर उसे जप्त करने की कार्रवाई की l
निरीक्षण के दौरान हजीरा चौराहे पर बन रही एक बहुमंजिला इमारत को देखकर इमारत की परमिशन की जांच करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए l साथ ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए l