दतिया ब्रेकिंग/_ कार्यो में घोर लापरवाही बरतने पर विद्युत मंडल गोराघाट में पदस्थ जूनियर इंजीनियर निलंबित।
दतिया ब्रेकिंग/_
कार्यो में घोर लापरवाही बरतने पर विद्युत मंडल गोराघाट में पदस्थ जूनियर इंजीनियर निलंबित।
तोशेद्र राजे कनिष्ठ यंत्री जो वर्तमान में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सीतापुर गोराघाट जिला दतिया पद पर कार्यरत रहते हुए अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने एवं कार्यों में अनियमितता बरतने के कारण विद्युत मंडल दतिया जीएम ने एन ए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय एसटीएम उप संभाग दतिया किया जाता है वही इनको निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन यापन भत्ता प्रदान किया जाएगा..।
आपको बता दें कि श्री राजे मुख्यता डबरा के रहने वाले हैं जो गोराघाट विद्युत उपकेंद्र पर कनिष्ठ यंत्री के पद पर पदस्थ थे।