दतिया ब्रेकिंग/- गुड़ की सुगंध को नहीं रोक सके डीआईडी ग्वालियर और डीआईजी चंबल।

दतिया ब्रेकिंग/-


गुड़ की सुगंध को नहीं रोक सके डीआईडी ग्वालियर और डीआईजी चंबल।


डीआईजी ग्वालियर रेंज ए.के. पांडे, डीआईजी चंबल रेंज अशोक गोयल ने गोराघाट थाना प्रभारी गिरीश शर्मा के साथ दतिया से ग्वालियर जाते समय गोराघाट क्षेत्र में लगे गुड क्रेशर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां गुड़ कैसे बनता है और बनाने की विधि क्या है यह सारा नजारा अपनी आंखों से देखा और वहां पर ताजा गरम गरम गुड़ का जाएका भी लिया वहीं उन्होंने गन्ने का रस भी पिया। बलवीर रावत द्वारा सभी अधिकारियों को गुड क्रेशर का भ्रमण कराया ।