प्रेस नोट
डबरा राइजिंग स्टे स्टार कि डबरा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कम्पलीट हुई
डबरा 16 दिसंबर को नीरज सेल्स एंड इवेंट मैनेजमेंट प्रेजेंट राइजिंग स्टे स्टार का सफल प्रेस कम्पलीट हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर नीरज जैन डॉ मृदुला सचिन सिंह सिंगर बनारसी लाल विकाश भटनागर एंकर अकास शिवहरे उपश्थित थे डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया कि इवेंट मुख्यतह 3 चरणों में पूरा किया जायेगा अभी इवेंट के ऑडिशन चल रहे है जो पार्टिसिपेट ऑडिशन में सेलेक्ट होंगे उन्हें सेमीफाइनल ओर 24 दिसंबर को पुरेन्द्र पुरम टॉकीज में होने बाले फाइनल के लिए सेलेक्ट किया जायेगा डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया कि ये हमारा राइजिंग स्टे स्टार का सिंगिंग डांसिंग एंड मॉडलिंग का सीजन 2 इवेंट है इससे पहले पिछली साल 2018 में सीजन 1 हो चूका है इसमे जो बच्चे सेलेक्ट होंगे उनके प्रोफाइल ओर पोर्टफोलियो फ़िल्म ओर सीरियल कि कास्टिंग के लिए भेजे जायेंगे ओर जो बच्चों को डायरेक्टर अपने यहाँ काम देते है उन्हें मौका दिया जायेगा