डबरा/ ब्रेकिंग/-- दो दिबसिय जॉइंट्स ग्रुप का वार्षिक सम्मेलन।दतिया जिले के सोनागिर में आयोजित 7 ब 8 दिसंबर 2019 को हाने जा रहा है
डबरा/दतिया/ ब्रेकिंग/--
दतिया जिले के सोनागिर में आयोजित होगा दो दिवसीय जॉइंट्स ग्रुप का वार्षिक सम्मेलन।
दो दिवसीय जॉयन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन - 7 का वार्षिक सम्मेलन सोनागिर में आयोजित होगा, यह जानकारी जॉयट्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता द्वारा गहोई वाटिका में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडिया को बताई गई। यह दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 7 ब 8 दिसंबर 2019 शनिवार को शाम 6:00 बजे चंद्र नगर सभागार सोनागिर जिला दतिया में आयोजित होगा।
इस महा आयोजन की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री इमरती देवी सुमन (महिला एवं बाल विकास मंत्री) एवं विशिष्ट अतिथि एसपी चतुर्वेदी (अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जॉयन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन) की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगा।
इस मौके पर जेंट्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता कोषा अध्यक्ष महेश सहगल सखे प्रभु दयाल गुप्ता फेडरेशन सचिव देवकीनंदन गुप्ता फेडरेशन कोऑर्डिनेटर पंकज गुप्ता अशोक गुप्ता फेडरेशन अध्यक्ष विनोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे..।