डबरा ब्रेकिंग/_ अवैध तरीके से कॉलोनाइजरों द्वारा शहर के अंदर कृषि भूमि पर काटी गई कॉलोनियों पर प्रशासन का लगातार बुलडोजर के रूप में जेसीबी चलाई जा रहीं है

डबरा ब्रेकिंग/_


अवैध तरीके से कॉलोनाइजरों द्वारा शहर के अंदर कृषि भूमि पर काटी गई कॉलोनियों पर प्रशासन का लगातार बुलडोजर के रूप में जेसीबी चलाई जा रहीं है। आज सुबह एसडीएम राघवेंद्र पांडे के नेतृत्व में गठित की गई डबरा द्वारा एंटी माफिया टीम बुजुर्ग रोड पर अवैध रूप जटाधारी ग्रुप द्वारा डवलप की जा रही कॉलोनी कार्रवाई की गई है जिसमें  सीसी रोड को उखाड़ कर फेंका गया एवं इलेक्ट्रिक पोल को भी तोड़कर नष्ट किये गये वहीं प्रशासन का कहना है कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत नगरपालिका से कॉलोनी काटने की कोई परमिशन नहीं है वही संबंधित जटाधारी ग्रुप के संचालकों से दस्तावेज मांगे गए हैं पूर्ति ना होने पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। निरंतर की जा रही कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।


 कार्रवाई के दौरान तहसीलदार नवनीत शर्मा, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया, स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक भी मौजूद रहे हैं।