डबरा ब्रेकिंग/- अपडेट। ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश दिए थे कि अनियमितता वाली दवाई की दुकानों ,पर कार्यवाही करें, इसी तारतम्य में डबरा अनुविभाग की  की टीम ने नियम विरुद्ध संचालित  मेडिकल को सील्ड किया।

डबरा ब्रेकिंग/-
अपडेट।
ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश दिए थे कि अनियमितता वाली दवाई की दुकानों ,पर कार्यवाही करें, इसी तारतम्य में डबरा अनुविभाग की  की टीम ने नियम विरुद्ध संचालित  मेडिकल को सील्ड किया।


डबरा sdm राघवेंद्र पांडेय को अग्रवाल मेडिकल स्टोर पर अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच दल ने किया निरीक्षण। जांच दल में नायब तहसीलदार/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट  श्यामू श्रीवास्तव,  मेडिकल विभाग के bmo , डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट संयुक्त जांच दल ने निरीक्षण कर पाया कि जिस फार्मासिस्ट के नाम से सर्राफा बाजार के नुक्कड़ पर अग्रवाल मेडिकोज मेडिकल चलाया जा रहा है वह दुकान पर नहीं बैठता है जिसकी शिकायत लम्बे समय से  मिल रही थी। जिसके बाद sdm राघवेंद्र पांडेय ने श्यामू श्रीवास्तव कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को  टीम बनाकर जांच और कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सौपी, दल ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो जांच सही पाए जाने पर आगामी कार्रवाई के लिए मेडिकल को सीज किया गया है।कार्यवाही आगे भी  जारी रहेगी। ताकि मरीजो को  गलत दवा  मिलने से बचाया जा सके।