डबरा ब्रेकिंग/- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिलौआ की जन समस्याओं को लेकर नगर परिषद बिलौआ में सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा आमजन तक पहुंच सके
डबरा ब्रेकिंग/-
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिलौआ की जन समस्याओं को लेकर नगर परिषद बिलौआ में सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा आमजन तक पहुंच सके इसके लिए मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार हर जिले में पंचायत स्तर पर सरकार के मंत्री विधायक एवं जिला अधिकारियों द्वारा एक कार्यक्रम तैयार किया है जिसे आप की सरकार आपके द्वार नाम देकर हर नागरिक को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए आज नगर परिषद बिलौआ में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया...। कार्यक्रम के दौरान आमजन से जुड़ी समस्याओं के लगभग 4 सैकड़ा से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें जिला अधिकारियों एवं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी द्वारा लगभग सभी को मौके पर ही निराकरण कर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया..।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप मे मध्य प्रदेश महिला बाल विकास मंत्री कैबिनेट इमरती देवी सुमन रही ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन एसडीएम डबरा राघवेंद्र पांडे जनपद पंचायत सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव कृषि विभाग के एसडीओ वी के मिश्रा एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।