डबरा ब्रेक *गाड़ी पर पुलिस लिखकर  करता था रेत का अवैध खनन माफिया*

डबरा ब्रेक


*गाड़ी पर पुलिस लिखकर  करता था रेत का अवैध खनन माफिया*


बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद नायव तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तब ने की  कल देर रात तक लिधौरा घाट पर की गई कार्यवाही के द्वारान 


अवैध रेत परिवहन खनन कर रहे पकड़े गए वाहन में एक लग्जरी वाहन टवेरा पकड़ी गई है


जिसपर आंगे --पुलिस लिखा हुआ है और उस गाड़ी  के मालिक का नाम अजय परिहार ग्वालियर सो हो रहा है जिस पर कार्यवाही की जा रही है


आखिर कौन है ये पुलिस लिखा हुआ वाहन का मालिक


और अजय परिहार जो बेखोफ होकर कर रहा था खनन


ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के दिशा निर्देशन पर डबरा एसडीएम आदेश पर नायब तहसीलदार श्यामु श्रीवास्तव की सराहनिय कार्रवाई