डबरा ब्रेक *देहात थांना की दीवाल से लगे हुए गिन्नी होटल पर धडल्ले से चल रही थी अवैध कलारी*

डबरा ब्रेक



*देहात थांना की दीवाल से लगे हुए गिन्नी होटल पर धडल्ले से चल रही थी अवैध कलारी*


 देहात थाना क्षेत्र के भितरवार रोड़  स्थित गिन्नी होटल में अवैध तरीके से चलाई जा रही शराब की कलारी 


*लंबे समय से अवैध तरीके से बेची जा रही थी अवैध देसी शराब*



6 पेटी देसी शराब सहित बेचते हुए दो लोगो को किया गरफ्तार 


पकड़े गए लोगो को देहात पुलिस की सुपुर्दगी में दिए गए ।


 शराब की कलारी के आसपास व अंदर गार्डन में लोग शराब खरीद कर पीतेहुए मोके पर मील ....



नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव की कार्रवाई


 वही शराब बेचने वाली दो दुकानों को भी गिन्नी होटल में सील की कार्यवाही की गई है।


देहात थांना क्षेत्र का मामला