छछूंद नदी पर रेत खदान का पूजन करते समय बंदूक से किया हर्ष फायर
रिपोर्ट /------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ
डबरा। रेत की खदानों को लेकर अंचल में कई बार हत्याएं भी हो चुकी है रेत की खदानों पर वैध और अवैध हथियार अंचल में कहीं भी देखने को मिलते है और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बनी रहती है जबकि कानूनन शस्त्र लायसेंस आत्म सुरक्षा की दृष्टि से बनाए जाते है लेकिन उन्हीं हथियारो का दुरूपयोग किस प्रकार होता है.....? इसका जीता जागता उदाहरण पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छछूंद नदी पर उस वक्त देखने को मिला जब पुट्टी गांव के किनारे से निकली छछूंद नदी पर रेत की खदान स्वीकृत होने की खुशी में पूजन के वक्त एक व्यक्ति ने अपनी बंदूक से कई हर्ष फायर किए जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना एक माह पूर्व की बताई गई है।
पिछोर पुलिस के अनुसार फरियादी जीतेन्द्र बोहरे पुत्र सुरेश बोहरे 35 वर्ष निवासी पुट्टी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी विकास परमार पर आरोप लगाए है कि छछूंद नदी पर रेत खदान स्वीकृत होने पर किए जा रहे पूजन के वक्त 27 नवंबर शाम 5 बजे के लगभग बदंूक से हर्ष फायर किए जिस मामले को लेकर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया और जांच उपरांत आरेापी विकास परमार के खिलाफ धारा 336 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इनका कहना......
घटना 27 नवंबर की है फरियादी जीतेन्द्र बोहरे ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराई है कि जिस विकास परमार ने बंदूक से छछुंद नदी पर हर्ष फायर किया उस वक्त आरेापी व्यक्ति का नाम नहीं जानते इसलिए मामला आज दर्ज हुआ है क्योंकि फरियादी सरपंच जीतेन्द्र बोहरे घटना दिनांक से आरेापी की पहचान करने में लगे हुए थे पुलिस ने आरेापी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
सुरेन्द्र सिंह कुशवाह (पिछोर थाना प्रभारी)
फोटो न 3 सुरेन्द्र सिंह कुशवाह (पिछोर थाना प्रभारी)