बारात निकलने के दौरान बाराती से हुआ लोगो का झगडा  मारपीट के दौरान बाराती का किया जातिगत अपमान .... 

बारात निकलने के दौरान बाराती से हुआ लोगो का झगडा 


मारपीट के दौरान बाराती का किया जातिगत अपमान ....


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा  ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरिया टांका में बुधवार की रात्रि एक बारात बैंड बाजों के साथ निकल रही थी जिसमें एक बाराती से किसी बात को लेकर गांव केे ही चार लोगो से मुंहवाद हो गया मुंहवाद के चलते चारो लोगो ने बाराती के साथ मारपीट कर दी और अश्लील गालियां देते हुए जातिगत अपमान किया पीडित बाराती पुलिस थाने पंहुचा और पुलिस को आपबीती घटना से अवगत कराया पुलिस ने बाराती की शिकायत पर चारो लेागो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


 उपनिरीक्षक जेके पठान के अनुसार फरियादी विवेक पुत्र सुनील जाटव 17 वर्ष निवासी धुंआरोड घाटीगांव अपने किसी सामाजिक रिश्तेदार की बारात में ग्राम सिमरिया टांका गया हुआ था बारात सज-धज कर तैयार होकर वधु पक्ष की ओर गांव की गलियों से गुजर रही थी इसी बीच गांव के ही अंकुर चैहान, अजय चैहान, इन्दु बघेल, बंटी पाठक से बारात में शामिल विवेक से किसी बात को लेकर मुंहवाद हो गया जिस मुंहवाद में चारो लेागो ने मिलकर विवेक को अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और उसका जातिगत अपमान किया पुलिस ने पीडित विवेक की तहरीर पर चारो आरेापियों के खिलाफ धारा 323,294,506,34, 3(1-दध) एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।


इनका कहना..........


 सिमरिया टांका गांव में विवेक एक बारात में शामिल था बारात निकलने के दौरान गांव के ही चार लोगो से विवेक का मुंहवाद हो गया जिस दौरान चारों लोगो ने मिलकर विवेक के साथ मारपीट कर जातिगत अपमान किया पुलिस ने विवेक की शिकायत पर चारो आरेापियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।


    पप्पू यादव (थाना प्रभारी घाटीगांव) 


फोटो न 1 पप्पू यादव (थाना प्रभारी घाटीगांव)