अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफतार

अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफतार .........


 रिपोर्ट /-------- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ


डबरा। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिलायंस पंप के पास से सहायक उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण गुर्जर ने मुखविर की सूचना पर आरोपी संजू पुत्र सुरेश शिवहरे 28 वर्ष निवासी डबरा को 27 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1350 रूपये के साथ गिरफतार किया।


 वहीं पनिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एबीरोड से प्रधान आरक्षक मुन्नालाल ने आरोपी कोकसिंह उर्फ ढिमरी पुत्र राजाराम 30 वर्ष निवासी बरई को 18 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1080 रूपये के साथ गिरफतार किया पुलिस ने दोनो आरोपी युवको के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
--------------@-----------------------


रंजिशन आरोपीगणो ने की महिला के साथ मारपीट


दी जान से मारने की धमकी 


डबरा। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमनगर में अफरियादिया श्रीमति शिखा पत्नि पदम साहू 32 वर्ष निवासी रामगढ को आरोपी दीपा परिहार, सोनू, भारती, जनक परिहार ने पुरानी रंजिश के चलते अश्लील गालियां दी व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी पीडित महिला ने पुलिस थाने पंहुचकर सभी आरेापियो के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई पुलिस ने फरियादिया महिला की तहरीर पर आरोपीगणो के खिलाफ धारा 323,294,506,34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।


----------------------------------------
सरोज में मारी थी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार ने टक्कर 


डबरा। समूदन गांव निवासी एक 26 वर्षीय नवविवाहिता सिर पर चारे का गठ्ठा रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पार करने की कोशिश कर रही थी इसी बीच तेजी व लापरवाही से चलाते हुए एक मोटर साइकिल चालक ने नवविवाहिता में टक्कर मार दी जिसे गंभीर अवस्था में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी पुलिस ने उस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 पर मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच पडताल शुरू की थी जिस पडताल में निकलकर आया कि बाइक सवार ने नवविवाहिता में टक्कर मारी थी जिसके चलते पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 


 चैकी प्रभारी महेन्द्र प्रजापति ने बताया 28 अक्टूबर शाम 5 बजे 26 वर्षीय नवविवाहिता सरोज बघेल सिर पर चारे का गठ्ठा रखकर हाइवे क्राॅस कर रही थी तभी डबरा की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक क्र. एमपी 07 एन जी 3731 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सरोज बघेल में टक्कर मार दी थी जिस टक्कर में सरोज गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसकी इलाज के दौरान जेएएच में मौत हो जाने के बाद जांच उपरांत पुलिस ने बाइक चालक की लापरवाही को लेकर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।