अवैध हथियार के साथ सिटी पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार.....  

अवैध हथियार के साथ सिटी पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार.....


 रिपोर्ट /----- घनश्याम बाबा


 8 दिसंबर


डबरा/---- पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा संदिग्ध  लोगों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस गौर और उमेश सिंह तोमर एसडीओपी कुशल मार्गदर्शन में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में सिटी पुलिस टीम ने हंड्रेड डायल की सराहनीय भूमिका के साथ एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है


 सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि हंड्रेड डायल को सूचना मिली एक   रामगढ़ क्षेत्र में अश्लील गालियां देकर लोगों को टेलर दे रहा था अंडर 10 टीम और सिटी पुलिस ने मिलकर उक्त युवक को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउंड कमर में लगाए हुए था पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र प्रदीप सागर निवासी रामगढ़ बताया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है