आपकी सरकार, आपके द्वार में हितग्राहियों को दिया लाभ करोडो रूपये का जिला पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौके पर .....
आपकी सरकार, आपके द्वार में हितग्राहियों को दिया लाभ करोडो रूपये का
जिला पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौके पर .....
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने शासकीय जवाहर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित लोगो के बीच कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु वह एक मंत्री, विधायक के रूप में नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में हमेशा खड़ी रहेंगी जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज बिलौआ में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।
एक करोड चार लाख से अधिक हित लाभ दिए षिविर में......
कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर टी एन सिंह, एसडीएम डबरा आर के पाण्डेय, जनपद पंचायत डबरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिध एवं जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे शुरू में विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया गया मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने 'आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शासन की विभिन्न हितग्राही एवं रोजगारमूलक योजनाओं के तहत एक करोड़ 4 लाख से अधिक के हितलाभ दिए शिविर में दिव्यांग राकेश प्रजापति को रेडक्रॉस से 5 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदाय की गई।
सभी आवेदन पत्रो को गंभीरता से लें कलेक्टर ने कहा........
कलेक्टर अनुराग चैधरी ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का अधिकारी पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण की कार्रवाई करेंगे वे भी समय-सीमा के पत्रों की बैठक में समीक्षा करेंगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के संबंध में अपर कलेक्टर टी एन सिंह को प्रभारी बनाया गया है।
कलेक्टर श्री चैधरी ने विद्युत अधिकारियो को दिए निर्देश........
बिलौआ क्षेत्र में दिन के समय निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बिलौआ में आधार पंजीयन केन्द्र एवं गेहूँ उपार्जन हेतु केन्द्र शुरू करने के भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए श्री चैधरी ने सर्दी के मौसम को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिलौआ को निर्देश दिए कि नगर का रात्रि में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करे