3000 की इनामी बदमाश को गिजौर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार बीती रात्रि....
रिपोर्ट/---- घनश्याम बाबा
8 दिसंबर
डबरा/----- पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस गौर और एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में गिजौर्रा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को जरगांव-भगेह मार्ग पर एंबुश कर गिरफ्तार कर लिया है
थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया रविवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली जरगॉव भगेह मार्ग पर एक बदमाश किसी गंभीर वारदात को जन्म देने के उद्देश्य खड़ा हुआ है थाना प्रभारी ने देर न करते हुए उक्त बदमाश को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान देकर पुलिस टीम तैयार की और बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए उक्त ठिकाने पर एंबुश किया
आनंद कुमार ने बताया कि वक्त बदमाश ने पुलिस को देखकर बाइक को मोड़ कर भागने का प्रयास किया पुलिस टीम ने उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर बदमाश की कमर से 12 बोर का कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पुत्र बच्चू सिंह जाट 27 वर्ष निवासी कुम्हर्रा बताया आरोपी किसी गंभीर वारदात को जन्म देने के उद्देश्य उप चित्र में घूम रहा था आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया गया था
आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी आनंद कुमार सहायक उप निरीक्षक विजय राजपूत सहायक उपनिरीक्षक देवलाल कोली ,प्रधान आरक्षक बृजेंद्र यादव, आरक्षक गब्बर सिंह, आरक्षक भान सिंह जाट, आरक्षक अहवरण गुर्जर ,आरक्षक शुभम अर्गल, ऋषि राजपूत कि आरोपी को पकड़ने में सराहनीय भूमिका रही