10 माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार....

10 माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार....


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा  8 दिसंबर


डबरा/----- पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा चलाए जा रहे फरार आरोपियों के धर पकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात एसएस गौर और एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो बदमाश 10 माह से एक अपराध में फरार चल रहा था


 सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया बदमाश भोला बाथम पुत्र राजू बाथम निवासी डबरा गांव एससी एसटी के अपराध में 10 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹3000 का इनाम घोषित किया था पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली भोला बाथम नगर में देखा गया है पुलिस ने देर न करते हुए सब इंस्पेक्टर मचल सिंह आरक्षक रामबरन आरक्षक अविनाश पटसारिया और आरक्षक धीरेंद्र शर्मा ने देर न करते हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है