स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना छात्राओं को कराया भ्रमण एयरपोर्ट महाराजपुरा में

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना छात्राओ को कराया भ्रमण एयरपोर्ट महाराजपुरा में


 रिपोर्ट/----- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। ग्वालियर पुलिस द्वारा 31 जुलाई 2019 को प्रारंभ की गई ''स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना'' के तहत 26 नवंबर को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर पूर्व पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या विद्यालय थाठीपुर की 40 छात्राओ को उपनिरीक्षक सतीश यादव के हमराह एयरपोर्ट महाराजपुरा ग्वालियर का भ्रमण कराया गया भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्राओ को एयरपोर्ट सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी गई इसके साथ ही एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारियो द्वारा एयरपोर्ट व हवाई जहाजों के संबंध में जानकारी देते हुए उनको एयरपोर्ट महाराजपुरा का भ्रमण भी कराया गया।


 ग्वालियर जिले में इस योजना के तहत 11 स्कूलो का चयन किया जाकर संबंधित थाने के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को मेंटोर नियुक्त किया गया था यह सभी मेंटोर अपने-अपने स्कूलो में जाकर वहां पढ रहे छात्र एवं छात्राओ के पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत करा रहे है इस योजना के मुख्य उददेश्य छात्रो को जिम्मेदार, अनुशासित एवं उनके व्यक्तित्व विकास और नैतिक कर्तव्यो का पालन कर कानूनी प्रावधानो के साथ नागरिको का सम्मान सुरक्षा, महिला और बालिका सुरक्षा से है यह योजना छात्र-छात्राओ के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई है और यह योजना भविष्य में भी जारी रहेगी पूर्व में इस योजना के तहत चयनित स्कूलो के छात्र-छात्राओ को पुलिस नियंत्रण कक्ष व पुलिस लाइन का भी भ्रमण कराया जा चुका है