स्कूटी पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूटी पर  अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को हजीरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 


 रिपोर्ट  घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


ग्वालियर /-----पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन व पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व पंकज पांडे के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया के  कुशल मार्गदर्शन में हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम ने शातिर शराब तस्कर को अवैध शराब के साथ हजीरा रोड इंटक मैदान के सामने मुखबिर की पिंप्वाइंट सूचना पर गिरफ्तार किया


  हजीरा थाना प्रभारी श्री परिहार ने बताया मुखबिर की सूचना पर चेकिंग में एक्टिवा क्रमांक MPO7 SN 1222 से अवैध रूप से शराब बेचने के लिए  लेकर जा रहे आरोपी नितिन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता उम्र 32वर्ष निवासी गिर्राज मंदिर के पास इंदिरा नगर ग्वालियर को 230 क्वाटर देसी शराब प्लेन व 100क्वाटर देसी शराब मशाला कुल 330 क्वाटर  सहित 
  एक्टिवा  व  शराब जब्त की  आरोपी को हिरासत में लिया। शराब की बाजार कीमत करीब 20000 रुपये है  


 हजीरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है आरोपी सागर ताल शासकीय मल्टी में काफी समय से  शराब बेचता था । आरोपी ने एक्टिवा से भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस पार्टी ने पीछा कर दबोचा ।


पुलिस ने बताया  आरोपी की एक्टिवा राजसात की कार्यवाही भी की जा रही है । आरोपी को पकड़ने में इनकी रही सराहनीय भूमिका जिसमें पी एस आई कुलदीप देथलिया   , प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ,आरक्षक   जनक सिंह ,पंकज सिंह तोमर ,लेखराज गुर्जर  ,कुलदीप तोमर व शिव सिंह   की  मुख्य भूमिका  रही ।