शांति निकेतन शिक्षा समिति ग्वालियर से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार हजीरा थाना प्रभारी की बड़ी कार्रवाई
*शांति निकेतन शिक्षा समिति ग्वालियर से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा,दीपक गुप्ता
*ग्वालियर /---------------पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन व नगर पुलिस अधीक्षक रवि भदौरिया के निर्देशन में हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम नाबालिग किशोरी को भगा कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली* ।
दरअसल, 29-30 मई की दरमियानी रात 2 बजे बालिका गृह आश्रम शांति निकेतन शिक्षा समिति बिरला नगर ग्वालियर से नाबालिग बालिका उम्र 16 वर्ष को कोई अज्ञात युवक भगा ले गया है जिसे दिनांक 6 फरवरी 2019 को बाल कल्याण समिति ग्वालियर ने प्रवेश कराया था
थाना हजीरा ग्वालियर में 30 मई को अध्यक्ष बालिका गृह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 221/19 धारा 363IPC अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्व किया
विवेचना पता चला कि नाबालिग को राजेश सेन निवासी गोल पहाड़िया साहिबा की बगिया लश्कर भगा ले गया है ।नाबालिग बालिका को डबरा के जंगीपुरा में दबिस देकर बरामद किया व बालिका को CWC ग्वालियर में पेश किया जिसे वन स्टॉप सेन्टर में भेजा गया
अपहरण कर्ता आरोपी राजेश सविता पुत्र राजू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी गोल पहाड़िया को दुल्लपुर से गिरफ्तार किया आरोपी नाबालिग को शादी करने के लिए ले गया था व दुष्कर्म किया ।धारा 366,376 IPC का इजाफा किया गया ।
आरोपी को पकड़ने में सराहनीय भूमिका में एस आई त्रिवेणी राजावत, प्रधानआरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , आरक्षक जनकसिंह , विद्या चरण की मुख्य भूमिका रही