राइजिंग स्टे स्टार की टीम अब भितरवार में खोजे घी टैलेंट

राइजिंग स्टे स्टार की टीम अब भितरवार मे खोजेगी टैलेंट 
भितरवार राइजिंग स्टे स्टार के स्टार अब भितरवार मे देंगे शिरकत 30 नवम्बर को शहर भितरवार मे एक कम्पटीशन होने जा रहा है जिसमे भितरवार के बच्चों के टैलेंट को खोजा जायेगा इवेंट के डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया कि भितरवार मे ये उनका सीजन -2 है इससे पहले सीजन -1मे  भी यहाँ लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था और इस बार भी भितरवार के  लगभग सभी स्कूलों के बच्चे पार्टिसिपेट करने आ रहे है उन्होंने बताया कि छोटे छोटे शहरों मे कई बार बड़े टैलेंटेड बच्चे होते है जिन्हे जानकारी के अभाभ मे आगे जाने का मौका नहीं मिल पाता बो इस तरह के कम्पटीशन कराकर बच्चो के टैलेंट को खोजते है फिर उन्हें प्लेटफार्म देने कि कोशिश करते है उन्होंने बताया कि इवेंट को जजमेंट करने बॉम्बे से एक्टर्स और मॉडल रिसीका खांडे और एक्टर्स वंदना जी और भी कई सारे एक्टर्स और मॉडल 30 नवम्बर को भितरवार आएंगे