प्रशासनिक टीम ने मिट्टी खोद रही जेसीबी को किया जप्त

प्रशासनिक टीम ने मिट्टी खोद रही जेसीबी को किया जप्त 


 रिपोर्ट /----  घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ


डबरा। कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चैधरी के द्वारा चलाए जा रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर एसडीएम राघवेन्द्र पाण्डे के निर्देशन में नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी द्वारा पिछोर उपतहसील के अंतर्गत आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण के खेल मैदान के पास से नहर का निर्माण कर रही कंपनी की जेसीबी द्वारा गहरे-गहरे गडढे बनाने के आरोप में जेसीबी मशीन और डंफर को जप्त कर लिया गया है। 


 नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी के अनुसार मंगलवार की दोपहर लहर कंपनी की जेसीबी मशीन जवाहर नवोदय विद्यालय की बाउंड्री बाॅल के पास से गहरे गडढे बनाकर मिटटी खोद रही थी जिन गहरे गडढो के कारण आम जनता और खेल मैदान में खेलने वाले छात्र-छात्राओ के लिए खतरा बनने के कारण यह कार्यवाही की गई है। 


विद्यालय प्राचार्य की शिकायत पर नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी द्वारा मौके पर पहुंचकर मिट्टी खोद रही जेसीबी क्रमांक एमपी 07 बीए 0534 मिट्टी भर रहे डमफर क्रमांक एमपी 07 एचबी 3589 को नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाने में जप्त कर सुरक्षित रखवाया इस कार्यवाही में तहसीलदार आनंद गोस्वामी, जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य उमा महेश्वरी, पटवारी कमलेश सेन आदि की मुख्य भूमिका रही।