पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षों की अत्यंत आवश्यकता है जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहना चाहिए विद्या ध्यान योजनाओं के तहत बच्चों को पढ़ाते समय बताएं

*पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षो की अत्यंत आवष्यकता- शिवहरे*


*जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहे*


*विद्यादान योजना के तहत बच्चो को पढाते समय बताया* 


 रिपोर्ट /----  घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश व कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चैधरी के निर्देशन में डबरा अनुभाग के शासकीय स्कूलों में सभी विभागीय अधिकारियों ने प्राइमरी, माध्यमिक स्कूलो में पंहुचकर बच्चो को विद्यादान किया जिसमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में उपस्थित छात्र-छात्राओ को विद्यादान योजना के अंतर्गत समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग डबरा अधिकारी अनुज शिवहरे ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय पढाया और विषय वस्तु द ट्री के अंतर्गत उपस्थित बच्चो को पर्यावरण हेतु वृक्ष की जरूरत एवं वृक्ष द्वारा भोजन कैसे बनाया जाता है के बारे में विस्तार से बतलाते हुए व्यावहारिक उदाहरण देकर उन्हे समझाने का प्रयास किया गया साथ ही बच्चो का भविष्य में लक्ष्य की पूर्ति मे लगे रहने और समाज में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया।


इन अधिकारियो ने पढाया स्कूलो में.........


नवनीत शर्मा तहसीलदार शा.मा.वि. बरोठा, श्यामू श्रीवास्तव नायब तहसीलदार शा.प्रा.वि. मगरौरा, कुलदीप श्रीवास्तव सीईओ शा.मा.वि. चितावनी, सतेन्द्र सिंह खण्ड स्तर अन्वेषक शा.मा.वि. लोहगढ, मोहित जैन एसडीओ शा.मा.वि. लीटापुरा, जे.पी. नामदेव एसडीओ शा.मा.वि. बेरखेडा, श्यामू श्रीवास्तव नायब तहसीलदार शा.मा.वि. मगरौरा, आनंद गोस्वामी नायब तहसीलदार शा.मा.वि. कंचनपुर, पूूजा मावई नायब तहसीलदार शा.मा.वि. अर्रू, श्रीमति सत्या शर्मा बीईओ शा.मा.वि. हरिजन काॅलोनी, धर्मेन्द्र पाठक बीआरसीसी शा.मा.वि. डबरा गांव, श्रीमति बबीता धाकड महिला बाल विकास अधिकारी शा.मा.वि. चक ब्रिजपुर, पूनम प्रजापति परियोजना अधिकारी शा.मा.वि. कर्रा, रामबाबू गुप्ता सीएमओ शा.मा.वि.गैंडोल कला, आर.डी. यादव सीएमओ शा.मा.वि. वीरमढाना, एन.एल. करोलिया सीएमओ शा.बा.मा.वि. बिलौआ, पंकज करोलिया जेएसओ शा.मा.वि. गैंडोलखुर्द, अनुज शिवहरे समग्र विस्तार अधिकारी शा.मा.वि. सुल्तानपुर, अभिूमन्यु पाण्डे एसएडीओ शा.मा.वि. बडेरा बुजुर्ग, बी.के. मिश्रा एसएडीईओ शा.मा.वि. करही, डी.एन. जाटव उपयंत्री शा.मा.वि. अरूसी।