पहले दोस्ती, फिर मंदिर में शादी और अब पति पर ही बलात्कार का आरोप,
रिपोर्ट/------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा,
डबरा। काॅलेज में साथ पढकर पहले हुई दोस्ती, फिर साथ-साथ दी परीक्षांए और युवती और युवक के बीच दोस्ती इस कदर बढ गई कि हमसफर जीवनसाथी बनने के लिए दोनो एक-दूसरे के लिए राजी हो गए हुआ भी वहीं दोनो के बीच मंदिर में वरमाला डालकर एक-दूसरे को जीवन साथी चुन लिया लेकिन जब युवती ने सामाजिक संस्कारो के बीच शादी करने का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया ऐसी स्थिति में युवती ने पुलिस को दी तहरीर में उक्त युवक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया युवती 20 वर्षीय काजल (काल्पनिक नाम) निवासी दतिया पीजी काॅलेज में पढती थी और उसी काॅलेज में आरोपी राहुल शर्मा पढा करता था युवक-युवती के बीच काॅलेज में पढने के दौरान गहरी दोस्ती हो गई और इसी दोस्ती में आरेापी ने युवती को अपने सरकारी आवास में बुलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया मामला यही नहीं थमा 13 सितंबर 2018 से 23 नवंबर 2019 तक लगातार आरोपी राहुल शर्मा युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा जब युवती ने आरेापी राहुल पर दबाव बनाया तो आरेापी ने दतिया स्थित एक मंदिर में वरमाला डालकर शादी कर ली। शादी से असंतुष्ट युवती सामाजिक संस्कारो के बीच शादी करने का दबाव आरोपी राहुल पर बनाया लेकिन आरोपी युवती से किए वायदे से मुकर गया जिसको लेकर युवती ने पुलिस को दी तहरीर में काॅलेज से लेकर आज तक हुई वारदात से अवगत कराते हुए आरोपी पर कमरे के अंदर बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया और सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 344, 376(2 एन) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना........
पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है आरेापी की तलाश जारी है आरेापी को अतिशीघ्र गिरफतार कर लिया जाएगा।
अतुल सिंह चैहान (सहायक उपनिरीक्षक)