नरवर में श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी के 28 नवंबर को दौरे पर आने के विधायक के बंगले पर बैठकर मीटिंग हुई
*आज नरवर में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के 28 नवंबर के दौरे की तैयारियों को लेकर विधायक निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।*
इस मीटिंग में मुख्य रूप से करैरा के लोकप्रिय विधायक श्री जसवंत जाटव जी प्रदेश सचिव रवि गोयल जी संदीप महेश्वरी जी नगर नरवर परिषद अध्यक्ष सगीर खान साहब साबिर खान जी असलम खान चिक्कू भाई पुष्पेंद्र भैया, शहर अध्यक्ष करैरा विनोद जाटव जी बलराम यादव एडवोकेट शिवदयाल भगत जी,हरगोविंद सेन,ब्रजेश दुबे, दिलीप यादव पूर्व पार्षद अमन लोधी, किशन सिंह रावत मनीष कुमार अरविंद राय रोहित यादव मीडिया प्रभारी कांग्रेस कमेटी करैरा आदि लोग मौजूद रहे।
*रोहित यादव*
*मीडिया प्रभारी*
*कांग्रेस कमेटी करैरा*
*6260651915*