नगर के सभी प्रतिष्ठान खुले हुए हैं श्रम विभाग के अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं हो रहा आदेश के पालन की उड़ाई जा रही है धज्जियां

*नगर में सभी खुली व्यवसायिक प्रतिष्ठान* 


*श्रम विभाग के अधिकारियों के आदेश की उड़ाई जा रही हैं खुलेआम धज्जियां*


Dabra/--- श्रम विभाग के अधिकारी  चाहे लाख प्रयास किया करें मगर डबरा नगर की व्यापारी श्रम विभाग के किसी भी अधिकारी के आदेशों को नहीं मानते यह देखा जा सकता है आज रविवार को नगर के अंदर सभी दुकानें खुली हुई है


 और व्यवसायिक दुकानदार श्रम विभाग के अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही जबकि हर रविवार को श्रम विभाग की टीम नगर में भ्रमण और ओचक निरीक्षण के लिए आती थी लेकिन इस बार ना आने के कारण सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले हुए हैं