मुरैना से डबरा खपाने जा रहे चिल्लर दूध का टैंकर को राष्ट्रीय राजमार्ग से पकड़ा प्रशासनिक टीम ने

मुरैना से डबरा में खपाने जा रहे चिल्लर  दूध के टैंकर को राष्ट्रीय राजमार्ग से पकड़ा प्रशासनिक टीम ने


 रिपोर्ट /----घनश्याम बाबा  ब्यूरो चीफ डबरा,दीपक गुप्ता


डबरा/---- दूध इंसान के लिए कितना घातक हो सकता है कहीं मिलावटी दूध लोगों के लिए पीने के बाद कोई घातक बीमारी  ना फैला दे जिसको देखते हुए कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चौधरी के निर्देशन में और एसडीएम राघवेंद्र पांडे के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ मुखबिर की पिन प्वाइंट सूचना पर मुरैना से डबरा चिल्लर दूध खपाने जा रहे दूध के टैंकर को राष्ट्रीय राजमार्ग बिलौआ तिराहे से पकड़ा जिसमें काफी दूध भरा हुआ था जिसका प्रशासनिक  टीम 2 दिनों से इंतजार कर रही थी


 नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बताया कि चिल्लर दूध से भरे टैंकर को डबरा तहसील परिसर में रखवाया गया है यह कार्रवाई शुक्रवार रात्रि में की गई शनिवार  11:00 बजे ग्वालियर से फूड विभाग की टीम दूध के टैंकर का सेंपलिंग करेगी और प्रशासनिक कार्रवाई के बाद उक्त टैंकर उसके मालिक को सौंपा जाएगा आगामी कार्रवाई के लिए एसडीएम राघवेंद्र पांडे के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन लिखा जा रहा है


 बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मुरैना जिले से ग्वालियर जिले की सीमा और अंचल में चिल्लर दूध का कारोबार चरम सीमा पर है दूध सही है मानकों के अनुरूप है या नहीं यह लोगों के लिए कितना घातक है जिसको देखते हुए कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन और राघवेंद्र पांडे एसडीएम डबरा के नेतृत्व में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है