मजनू को रास आ रहे हैं कोचिंग सेंटर कोचिंग सेंटर बनी मजनू का अड्डा कोचिंग सेंटरों के बहार लड़के खड़े रहते हैं जिससे बच्चियों को पढ़ने में आने जाने में दिक्कतें पैदा होती हैं क्या पुलिस प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई कर पाएगी

*मजनुओं को रास आ रहे कोचिंग सेंटर*


*कोचिंग सेंटर बने मजनुभाईयो का अड्डा*



*दिनारा* कस्बे में लगभग 1 दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर संचालित है जिनमे से कुछ सेंटरों पर जहाँ छात्र छात्राए अपने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षा प्राप्त करने जाते है लेकिन इन कोचिंग सेंटरों के आसपास तो सिर्फ मजनू भाइयो आशिक मिजाज लड़को का जमाबड़ा लगा रहता है
छात्र छात्राओ में अपना बर्चस्व दिखाने के लिए मजनू भाई आपस में ही मारपीट पर उतारू हो जाते है
मारपीट और लड़ाई झगड़े के मामले अक्सर सामने आते है 
कस्बे और अंचल में दवंग परिवार से ताल्लुक रखने वाले लड़के मजनू गिरी करते है
दवंग परिवार से ताल्लुक रखने वाले लड़को की दवंगई और मजनुगिरी कोचिंग सेंटरों पर शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओ को झेलनी पड़ रही है  छात्र छात्राए दबंग परिबार के भय से इन मामलो की शिकायत पुलिस के सामने भी नही रख पाते है


 *कोचिंग संचालक भी रहते है खामोश*


संचालको में कोचिंग सेंटरों की बदनामी का डर


अक्सर कोचिंग सेंटरों पर होने वाली मजनुभाईयो की करतूतो से कोचिंग संचलको को भी कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि कोचिंग संचालको में भी दबंग परिबार का भय और अपनी कोचिंग सेंटरों की बदनामी का डर रहता है 
कोचिंग संचलको में को सबसे बड़ा खतरा इस बात का है की कहीं कोचिंग सेंटर बदनाम होकर बन्द न हो जाए कोचिंग संचालको को अपनी आर्थिक स्तिथी मजबूत करने के लिए कोचिंगों की चिंता है लेकिन छात्र छात्राओ के सम्मान की नही


नाम न बताने की शर्त पर कुछ छात्र छात्राओ ने बताया की जब हम कोचिंग सेंटर जाते है तो असमाजिक तत्व के लोग  अशोभनीय भाषा का उपयोग कर सर्मिंदा करते है जब शालीन छात्र उनकी हरकतों का विरोध करते है छात्राओ के साथ छात्रो को भी उनकी बत्तमीजी सहना पड़ती है


*पूर्व थाना प्रभारी ने*
 *समस्त कोचिंग*
 *संचालकों को*  समझाइश दी थी कोचिंग सेंटरों को सुबह 7:00 से पहले शुरू न किया जाए शाम को 6:00 के बाद कोचिंग संचालित ना की जाए जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके एवं आपकी कोचिंग सेंटरों के आसपास किसी भी प्रकार की अवैध रूप से आशिक मिजाज युवक चक्कर लगाते नजर आए हमें सूचना दें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा लेकिन कोचिंग सेंटर के संचालकों ने थाना प्रभारी के  द्वारा दी गई सलाह पर अमल नहीं किया गया



 *विवेक यादव*
*पत्रकार दिनारा*