मैथिली शरण गुप्ता जी होंगे डीजीपी

टीकमगढ़ एसपी रह चुके मैथलीशरण गुप्ता होंगे !डीजीपी 
 
भोपाल। टीकमगढ़ एसपी रह चुके मैथलीशरण गुप्ता होंगे! डीजीपी1984 बैच के आईपीएस अफसर पुलिस रिफॉर्म के स्पेशल डीजी मैथलीशरण गुप्ता डीजीपी की पैनल  लिस्ट  में तीसरे नंबर पर है। लेकिन  श्री गुप्ता का पैनल लिस्ट में  पहले नंबर पर नाम इसलिए माना जा रहा है उनकी संपूर्ण सेवा बेदाग है,उन्होंने पुलिस व्यवस्था सुधारने हेतु अपना जीवन समर्पित किया है,और आम लोगों को न्याय दिलाने में कोई समझौता नहीं किया।स्वच्छ व ईमानदार छवि के कारण जनता को उन पर भरोसा है।उन्होंने अपने कार्यकाल में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखी पहले टीकमगढ़ एसपी रह चुके श्री गुप्ता ने टीकमगढ़ जिले में कानून व्यवस्था बनाने में बहुत ही सराहनीय कार्य किए श्री गुप्ता अनेकों पद पर रहकर उन्होंने सराहनीय काम किए जो शायद ही कोई कर सके सबसे बड़ी बात तो यह है कि श्री गुप्ता अनेकों पद पर रहकर भी जमीनी लोगों से जुड़े हुए हैं। अगर श्री गुप्ता को डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाता है तो मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था में बहुत ही सुधार आएगा टीकमगढ़ के लोगों ने  जानकारी देते हुए बताया कि जब हमारे यहां मैथलीशरण गुप्ता एसपी थे। जिले की कानून व्यवस्था में  बहुत ही सुधार हुआ था लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि श्री गुप्ता को डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाए जिससे  प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हो सके।
... आपसे निवेदन है कि संदेश को ज्यादा से ज्यादा सभी के पास पहुंचा कर देश में अमन चैन के लिए प्रार्थना करें।


जय हिंद ..जय भारत ..जय संकुआ धाम की