कृषि उपज मंडी समिति के सभागार में डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडे जी ले रहे हैं मीटिंग मंडी व्यापारियों और किसानों और पलेदार के बीच सामंजस बनाने की की जा रही है बेटक

डबरा ब्रेकिंग/- 
कृषि उपज मंडी समिति के सभागार में डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडे ले रहे हैं सामूहिक बैठक। मंडी व्यापारियों किसानों और पल्लेदारों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए की जा रही है बैठक। पिछले 2 घंटे से लगातार की जा रही है बैठक जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगा मामला। भारी संख्या में किसानों की भीड़ मंडी कार्यालय के बाहर खडी। वही शहर में भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलीयों की लगी कतारें। इसके अलावा भितरवार रोड पर स्थित धान और पोहा मिलों पर बिना अनुमति के तौली जा रही हैं धान की टोलियां।