क्राइम ब्रांच ने बदमाश को अवैध हथियार के साथ होटल के बहार संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया वारदात करने की फिराक में थे बदमाश
क्राइम ब्रांच ने बदमाश को अवैध हथियार के साथ होटल के बाहर संदिग्ध अवस्था में किया गिरफतार
वारदात करने से पूर्व भी दबोच लिया बदमाश को मय हथियार के
डबरा। जिले के अंदर कई अपराधी ऐसे हैं जो किसी न किसी वारदात को जन्म देने के लिए संदिग्ध अवस्था में खड़े होकर अपने शिकार का इंतजार करते हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वारा जिले में फरारी इनामी बदमाशो की शीघ्र गिरफतारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश तोमर को क्राइम ब्रांच के जरिए अवैध हथियार रखने वाले बदमाशो की गिरफतारी के लिए मुखविर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए थे।
मुखविर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने दबोचा बदमाश को.......
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता को रविवार को जरिए मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश अवैध हथियार लेकर किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की नियत से होटल रमाया के आसपास देखा गया है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ने मय क्राईम टीम के मुखविर के बताए स्थान की घेराबंदी कर उक्त बदमाश को धर दबोचा
संजीव किसी गंभीर वारदात के इरादे से खडा हुआ था......
गिरफतार व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर कटटा एवं 1 जिंदा राउण्ड जप्त किया गया उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजीव शिवहरे पुत्र दिलीप शिवहरे 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 7 शांति नगर रफीक पार्षद वाली गली बामौर जिला मुरैना बताया गिरफतार व्यक्ति के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे जप्त अवैध हथियार के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका.........
उक्त तस्कर की गिरफतारी में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, उपनिरीक्षक पप्पू यादव, महावीर सिंह, रघुवीर सिंह मीणा, आरक्षक राजेश सिकरवार, राजवीर कौशल, यतेन्द्र राणा, देवेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।ले की क्राइम ब्रांच टीम पुलिस अभिरक्षा में बदमाश संजीव शिवहरे