किसान भाइयों के लिए आवश्यक सूचना एवं अपील कृषि उपज मंडी समिति डबरा सचिव जेपी गौड़ जी की ओर से सभी किसान भाइयों से अपील है
किसान भाइयों के लिए आवश्यक सूचना कृषि उपज मंडी समिति डबरा जिला ग्वालियर की ओर से किसान भाइयों के लिए से एक अपील है कि कृषक भाइयों से निवेदन है कि अपनी कृषि उपज मंडी के क्रय-विक्रय मंडी प्रांगण में ही करें तथा मंडी प्रांगण में प्रवेश करते समय गेट पर अपनी कृषि उपज आवश्यक रूप से दर्ज कराएं एवं प्रवेश पर्ची प्राप्त करें मंडी प्रांगण में किसी पर विक्रय करने वाले कृषक भाई अपनी उपज का बयान नियत स्थान पर लाइन में खड़ा करें बगैर मंडी नीलामी के अपनी उपज का विक्रय नहीं करें तथा लाइन में अपने स्थान पर ही नीलामी प्राप्त करें किसी के बहकावे में आकर बगैर नीलामी अनुबंध कच्ची पर्ची के लिए भाव पर अपनी कृषि उपज मंडी टोल नहीं कराएं एवं बिना नीलामी के विक्रय नहीं करें तथा से सावधान रहें कृषि उपज की ₹200000 तक की कीमत नगद प्राप्त करें तथा शेष राशि होने पर आरटीजीएस एनईएफटी के माध्यम से प्राप्त करें चेक के माध्यम से हैं चेक के माध्यम से कोई भुगतान प्राप्त नहीं करें व्यापारी द्वारा चेक से भुगतान किए जाने पर इसकी शिकायत मंडी कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करा वे चेक बाउंस होने पर मंडी समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं कृषि संबंधी कोई समस्या होने पर तत्काल इसकी शिकायत मंडी कार्यालय में दर्ज कराएं मंडी सचिव जेपी गौड़ जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश से आग्रह करता है कि कृपया कृषि संबंधी कोई समस्या होने पर तत्काल इसकी शिकायत मंडी कार्यालय में दर्ज कराएं मंडी सचिव जेपी गौड़ जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश से आग्रह करता है