कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशन में एसडीएम की स्कूल की बसों पर कार्रवाई बच्चे स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कार्रवाई की

बिग ब्रेकिंग डबरा न्यूज़


 कलेक्टर श्री चौधरी के निर्देशन में एसडीएम की स्कूली बसों पर कार्यवाही


 रिपोर्ट , घनश्याम बाबा संपादक दीपक गुप्ता 9826475901


Dabra/--  विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन मैं एसडीएम राघवेंद्र पांडे और उनकी टीम के द्वारा आज मंगलवार को स्कूली बसों पर सघन चेकिंग करके दस्तावेजों की जांच की गई और जिन बसों के संचालकों द्वारा परिवहन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था ऐसी बसों पर कार्रवाई भी की गई है


 दरअसल , एसडीएम राघवन पांडे के द्वारा 2 दिन पूर्व कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चौधरी और परिवहन विभाग को दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया था कि डबरा नगर के अंदर स्कूलों से बच्चों को परिवहन करने वाली बसें परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं जिसको देखते हुए आज यह कार्रवाई की गई है


 प्रशासनिक टीम ने सघन चेकिंग में यह जानने का प्रयास किया है किस बस में स्पीड गवर्नर नहीं है ,.... किस वर्ष में अग्निशमन यंत्र नहीं है ,चालक अपनी ड्रेस में है या नहीं , डॉक्टरी सेफ्टी बॉक्स है या नहीं, चालक का पुलिस वेरिफिकेशन है अथवा नहीं, चालक के पास वाहन से संबंधित पूर्ण दस्तावेज है या नहीं, बट की फिटनेस है या नहीं, ऐसे कई कारणों की जांच प्रशासनिक टीम के द्वारा की गई है. प्रशासनिक टीम की कार्रवाई अभी जारी है