कार्रवाई की सूचना लीक होते ही स्कूलों से बसी हुई गायब जैसे ही परिवहन विभाग की जानकारी स्कूल से बस गयाब

कार्यवाही सूचना लीक होते ही स्कूली बसे हुई स्कूलो से गायब


चुनिंदा गाडियों की चैकिंग करने के बाद लौटी परिवहन विभाग की टीम


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा  ब्यूरो चीफ,दीपक गुप्त



डबरा। कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन और एसडीएम राघवेन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में परिवहन विभाग के आरटीआई अजीत बाथम की निगरानी में सेंट पीटर स्कूल और आईआईपीएस स्कूल की बसों की संघन चैकिंग करने परिवहन विभाग की टीम पंहुची लेकिन दोनो ही स्कूलो में चुनिंदा बसे मिली जिनके पास पूर्ण फिटनिस एवं दस्तावेज तथा परिवहन विभाग के नियमों के अनुरूप चल रही थी लेकिन कार्यवाही की सूचना लीक होने के चलते दोनो ही स्कूलो के कुछ वाहन मौके पर नहीं मिले इसलिए परिवहन विभाग की टीम वापिस लौट गई।


  दरअसल, नगर के कई स्कूलो मे स्कूली बच्चो का परिवहन बसें करती है लेकिन सूत्रो की अगर मानें तो ये बसें कई वर्षाें पुरानी है जिन पर पीला रंग कर उन्हें नई बस का रूप दे दिया है कई बसों में सीसीटीवी कैमरे नहीं है, कई बसों के टायर कमजोर है यहां तक कि कई बसो में स्पीड गर्वनर नहीं है और भी सुविधाओ में फर्स्टएड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र होना चाहिए लेकिन आरटीओ की कार्यवाही अन्यु सलझी रही क्योंकि आरटीओ विभाग के अधिकारियों को वह बसें नहीं मिली जो बसें परिवहन विभाग के नियमों के विपरीत चल रही है।


इनका कहना...........


 कार्यवाही की सूचना लीक हो जाने से दोनो ही स्कूलो में बसे कम देखने को मिली जिसमें आईआईपीएस स्कूल में चार बसें मिली जिसमें एक बस का चालक मिला इसलिए कोई बडी कार्यवाही नहीं हो सकी मगर हमारी निगाह इन्हीं बसो पर रहेगी और अब औचक कार्यवाही की जाएगी। 


   अजीत बाथम आरटीआई परिवहन विभाग ग्वालियर