जिगना पुलिस को बड़ी मिली सफलता हथियारों से लैस तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

दतिया  ब्रेकिंग


जिगना पुलिस काे मिली बड़ी सफलता हथियारों से लेश तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार।पुलिस ने  मुखबिर की सूचना से निचरौली जिगना कच्ची रोड से रघुवंशी पाल और ब्रज्भान पाल को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से   315 बोर की 2 अधिया 6 जिंदा कारतूस व एक दो पहिया गाड़ी भी बरामद कर ली है।वही पकड़े गए बदमाशो से जब कड़ी पूछताछ की तो  बदमाशो की  निशानदेही पर से पुलिस ने जनवेद पाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने जनबेद पाल के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा 2 जिंदा राउंड एक दो पहिया गाड़ी भी बरामद कर ली है। जिगना थाना प्रभारी रवीन्द्र शर्मा की कार्यवाही।