जनपद पंचायत दतिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत झरिया में जिला पंचायत सीईओ सर एवं जनपद पंचायत सीईओ सर के द्वारा स्वच्छता मिशन लोक चित्रण का अवलोकन किया गया
जनपद पंचायत दतिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झड़ीया में जिला पंचायत सीईओ सर एवं जनपद सीईओ सर द्वारा लोक चित्रकला से स्वच्छता संवाद अभियान का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत झरिया मैं साफ सफाई अभियान के दौरान स्कूल पर स्व सहायता समूह की महिला पेंटर द्वारा मानक विषय सब घर में शौचालय उपयोग, कूड़े कचरे का सही निपटान, सही समय पर हाथ धुलाई पेंटिंग बनाई गई जिसका अवलोकन किया गया एवं ग्रामीणों के साथ उक्त चित्र का संवाद भी कराया जिससे ग्रामीणों में स्वच्छता का संदेश दिया गया इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक इमरान खान जनपद पंचायत दतिया के साथ जनपद स्तरीय पीसीओ तथा आसपास की ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अभियान की सराहना जिला पंचायत सीईओ द्वारा एवम जनपद पंचायत सीईओ द्वारा सराहना की गई।