ग्वालियर ब्रेकिंग/_
ग्वालियर जन सुनवाई के दौरान आज एक अनोखा मामला सामने आया है जहां कलेक्ट्रेट में चल रही जन सुनवाई कक्ष के बाहर एक नौजवान ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली हालाकी वक्त पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया और वह लगभग 30% जल गया जिसे प्रशासन का तुरंत सहयोग मिलने से उसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। तुरंत इलाज मिलने से अब युवक खतरे से बाहर है।
दरअसल मामला भितरवार के वार्ड नंबर 6 का है जहां अनिल बरार नामक युवक ने शासकीय भूमि पर टपरिया बनाकर अवैध कब्जा जमा लिया था जिसे पास में रह रहे भोला सेन एवं वार्ड पार्षद पुत्र आशिक खान ने अनिल बरार अवैध कब्जा हटा दिया था वही पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी यह खुलासा डबरा एडीएम टी एन और एसडीएम डबरा राघवेंद्र पांडे द्वारा लिए गए फरियादी के बयान से हुआ है। वही एडीएम श्री सिंह ने बताया है कि फरियादी अनिल बरार तीन भाई है जिसमें एक भाई को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिल चुकी है वहीं अनिल बरार के नाम भितरवार में दूसरा मकान नाम होने से वह अपात्र सूची में आता है जिसे प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सकता जिसको लेकर अन्य अपने भाई को ढाल बनाकर वार्ड पार्षद एवं स्थानीय प्रशासन से वार्ड 6 1600 वर्ग फीट शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहा था जो अपात्र श्रेणी में आने के कारण संभव नहीं हो सकता था। वहीं इस शासकीय भूमि पर वार्ड पार्षद और भोला सेन की नजर पड़ गई और उन्होंने इस भूमि पर स्थानीय जाटव समाज के व्यक्ति को स्थापित कर दिया। जिसको लेकर अनिल बरार ने आज ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई में प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए भितरवार से मिट्टी का तेल लेकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट हो रही जनसुनवाई में पहुंचा और जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालिया और माचिस की तीली चलाते हैं आग फक से शरीर में पकड़ गई जिसे हॉल में उपस्थित लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग शरीर पर लगी आग पर काबू पाया। एडीएम श्री सिंह ने उक्त युवक के होस हवास में बयान दर्ज कर रिपोर्ट कलेक्टर अनुराग चौधरी को दे दी है।
वहीं जैसे ही मामले की जानकारी कलेक्टर अनुराग चौधरी को लगी तो उन्होंने जले हुए युवक अनिल बरार का सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए वहीं उक्त मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश एडीएम टी एन सिंह को दिए। जल्द ही जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी उसके बाद दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।