ग्वालियर ब्रेकिंग 10 साल से अधिक के डीजल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध का निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

10 साल से अधिक के डीजल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध का निर्णय


जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 साल से पुराने डीजल वाहनों के संचालन को प्रतिबंधित किया जाएगा। सडक दुर्घाटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगरनिगम समन्वित रूप से प्रयास करेगा। क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित जिला सडक समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 
शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विधायक श्री प्रवीण पाठक, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर आयुक्त नगरनिगम श्री आरके श्रीवास्तव, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एमके सिंह, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी और टैंपू, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।