डबरा ब्रेकिंग युवक ने सरिया से प्रताड़ित कर गोवंश की हत्या पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

युवक ने सरिया से  प्रताड़ित कर गोवंश की की हत्या 



 पुलिस ने कि आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज


 रिपोर्ट /---- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा,दीपक गुप्ता


डबरा/---एंकर/---- इस पृथ्वी पर ऐसे भी लोग होते हैं जो आज भी धर्म की माता गोवंश की हत्या करने से पीछे भी नहीं चूकते जबकि भारत देश के अंदर गौ माता को माता के रूप में हर घर में पूजा जाता है यहां तक कि गाय के गोबर से जो घर लीपा जाता है वह घर शुद्धता को प्राप्त होता है मगर डबरा से एक  खबर आई है कि सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने सरिए से हमला करके 1 गोवंश की हत्या कर दी गोवंश की हत्या के जानकारी  हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दिनेश पचौरी को लगी वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे


 हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दिनेश पचोरिया ने तत्काल उक्त मामले से सिटी थाना प्रभारी को संज्ञान दिलाया और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फारियादिया भागवती कुशवाहा की तहरीर पर कल्लू शर्मा के खिलाफ गौवंश कि हत्या के आरोप में एफ आई आर दर्ज कर ली है


 गौ सेवकों और हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दिनेश पचोरिया के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में मृत गाय का पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी गौ हत्या के पीछे क्या कारण रहे क्या नहीं इस मामले की पूरी जांच पुलिस कर रही है


 इनका कहना......


 हरिया दिया महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने सरिए से हमला करके गाय की हत्या कर दी है पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है गाय का पीएम कराया जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी


           यशवंत गोयल ( सिटी थाना प्रभारी डबरा)