डबरा ब्रेकिंग तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर सत्येंद्र की टक्कर लगने से ऑन स्पॉट मौत हो गई
तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार सत्येंद्र में टक्कर, नौजवान की मौके पर ही मौत
शव को पीएम के लिए रखवाया ग्वलियर जयारोग्य पीएम हाउस में
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। राष्ट्रीय राजमार्ग इन दिनों खूनी सड़क के नाम से भी जाने लगा है इस मार्ग पर कब किसकी मौत हो जाए कहा नहीं जा सकता आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की ऐसी कोई कार्य योजना तैयार नहीं की जिससे सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे इजाफे को रोका जा सके राष्ट्रीय राजमार्ग 75 जौरासी घाटी में एक बाइक सवार में तेज रफतार कार चालक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक में टक्कर लगते ही उसका सिर खुल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पंहुची शव को निगरानी में लेकर पीएम हाउस के लिए ग्वालियर जयारोग अस्पताल के पोस्टमार्डम हाउस में रखवाया है अब पीएम आज मंगलवार को होगा।
जौरासी घाटी में कार ने मारी थी सतेन्द्र की बाइक में टक्कर........
प्रधान आरक्षक नंद किशोर के मुताबिक विकासखण्ड डबरा के करियावटी गांव निवासी सतेन्द्र कदम पुत्र गुन्ठा जाटव 22 वर्ष अपनी बाइक क्र. एमपी 07 एनएच 6747 से ग्वालियर की ओर जा रहा था और उसकी बाइक जौरासी घाटी पर पंहुची ही थी कि कार क्र. आरजे 45 टीई 3676 के चालक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में घातक चोट लगने से काफी खून बह गया और सतेन्द की मौके पर ही मौत हो गई घटना सोमवार की शाम 5 बजे के लगभग की है।
आज मंगलवार को होगा सतेन्द्र के शव का पोस्टमार्डम........
घटना की जानकारी मिलते ही बिलौआ पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपी कार को जप्त करते हुए मृतक सतेन्द्र के शव को निगरानी में लेकर मौका-ए- वारदात का पंचनामा तैयार कर सतेन्द्र के शव को पीएम के लिए ग्वालियर जयारोग अस्पताल पीएम हाउस पंहुचाया जिसका पोस्टमार्डम आज मंगलवार को होगा।
इनका कहना........
सतेन्द्र कदम बाइक से ग्वालियर की ओर जा रहा था जिसमें तेज रफतार कार ने टक्कर मार दी सिर में बडी चोट आने से अत्यधिक ब्लड बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए ग्वालियर जयारोग पीएम हाउस में रखवाया है।
अखिलेश पुरी गोस्वामी (थाना प्रभारी बिलौआ)