डबरा ब्रेकिंग/- सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 5000 का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

डबरा ब्रेकिंग/-


5000 का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा। प्रदीप दुबे निवासी करियावटी को मुखबिर की सूचना पर पिनपॉइंट से 315 वोर के अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूसों सहित किया गिरफ्तार।
आरोपी प्रदीप दुबे हत्या के प्रयास के मामले में चल रहा था फरार।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन पर डबरा एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में एवं डबरा सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत गोयल के नेतृत्व में पीएसआई श्री तिवारी पीएसआई विकास राठौर आर. रामबरन लोधी, अविनाश पटसारिया, धीरेन्द्र शर्मा की कार्यवाही।