डबरा ब्रेकिंग ग्वालियर कलेक्टर के निर्देशन पर नायब तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीज की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देशन पर नायब तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों की बीच की दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा
डबरा। कलेक्टर ग्वालियर अनुराग चौधरी और एसडीएम राघवेंद्र पांडे के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने कृषि विभाग अधिकारियों के साथ मिलकर नगर के अंदर बीज व खाद की दुकानों पर संघन चैकिंग और छापामार अभियान चलाया शिकायते आ रही थी कि दुकानदार बीज पर पोलिस कर किसानो को बेच रहे है दो दुकानदारो के खिलाफ प्रकरण भी तैयार किए गए है और आगामी कार्यवाही के लिए कृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को नायब तहसीलदार श्याम श्रीवास्तव, कृषि विस्तार अधिकारी बीके मिश्रा एवं खाद्य विभाग के अधिकारी आनंद शर्मा ने संयुक्त रूप से शहर की खाद बीज की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान भितरवार रोड पर स्थित जानकी खाद बीज भण्डार एवं एक अन्य खाद बीज की दुकान पर बिक रहे बीज की जांच की। जांच के दौरान बीज काफी घटिया था। जिसके चलते अधिकारियों दोनों दुकानों के प्रकरण बनाए तथा बीज निर्माण कंपनी पर कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पंचनामा बनाकर सौंप दिया है। नायब तहसीलदार श्याम श्रीवास्तव का कहना था कि शहर की दो दुकानों पर अमानक बीज पाए गए। जिसको लेकर दुकान संचालको एवं बीज निर्माण कंपनी के प्रकरण तैयार कृषि विभाग अधिकारियो ने किए है किस कंपनी का बीज है जिसे कृषि विभाग के अधिकारी ट्रेस करेंगे जिसके चलते दुकान संचालकों एवं बीज निर्माण कंपनी के प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं। तथा कंपनी को भी ट्रेस कर लिया गया है। जिस पर कार्रवाई के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है।
फोटो न 5